Advertisement

निषाद राज जयंती पर सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राएं

कानपुर। एकलव्य जन कल्याण महासभा के तत्वावधान में निषाद राज की जयंती गंगा बैराज स्थित पार्क में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई। इस दौरान कमेटी द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर आलोक कुमार बिंद ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें जब भी आवश्यकता महसूस होगी वह उनकी मदद के लिए हमेशा आगे रहेंगे। इस दौरान नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों जिला पंचायत सदस्यों एवं समाज के वरिष्ठ समाज सेवायों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत निषाद राज की प्रतिमा के समक्ष दीप व फूलों की माला पहनकर की गई इस दौरान कलाकारों द्वारा भजन भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व प्रधान इंजीनियर आकाश वर्मा ने बताया कि समिति इस तरीके का आयोजन हर साल करती है और आगे भी करती रहेगी विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर विनोद कुमार बिंद रामकुमार निषाद रामपाल निषाद तथा उदय राज निषाद उपस्थित रहे कमेटी की ओर से सभी को सम्मानित भी किया गया कोषाध्यक्ष बृज नारायण निषाद तथा कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती अर्चना निषाद ने आए हुए सभी अतिथियों को आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh