कानपुर। जलकल मजदूर सभा के तत्वावधान में 25 वा रोजा इफ्तार बड़ी ही सादगी के साथ संपन्न हुआ अवतार में आपसी भाईचारा की झलक साफ दिखाई दी। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाप्रबंधक जलकल आनंद कुमार त्रिपाठी तथा महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे मौजूद रही। मजदूर सभा के उपाध्यक्ष सैयद मोहम्मद शोएब तथा महामंत्री युसूफ अली ने बताया कि उनका संगठन बीते 25 वर्षों से लगातार इस तरीके के कार्यक्रम का आयोजन करता चला आ रहा है और आगे भी करता रहेगा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिले सभी लोग धर्म से हटकर भाईचारे की बात करें इसी बात को ध्यान में रखते हुए रोज अवतार संपन्न कराया गया है। उन्होंने बताया कि अवतार में जल कल व नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पप्पू निगम अध्यक्ष मधु कुमार द्विवेदी आशिक अली आदिल लोक मौजूद रहे।
जलकल विभाग मे मजदूर सभा के रोजा इफ्तार में दिखा आपसी भाईचारा


















