कानपुर; :- सोमवार को राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन कानपुर द्वारा एस जी एस टी कार्यालय में होली मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अपर आयुक्त ग्रेड 1 श्री जी एस बौनाल द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चुनाव के पर्व में मताधिकार करने की शपथ दिलाई, कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री दीपक सिंह चंदेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण की मनोरम झांकी प्रस्तुत की गई एवं फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जोन अध्यक्ष श्री रोहित तिवारी द्वारा की गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री जी एस बौनाल, संजय पाठक, श्री अरुणपुरी जी महाराज, श्री मनोजानंद जी महाराज गोल्डन बाबा, संयुक्त आयुक्त अमित मोहन, पी एन यादव, के के वर्मा , एसोसिएशन के जोन मंत्री उमेश यादव, जिला मंत्री शोभित अग्रवाल, अभिषेक तिवारी, ओम हरी गुप्ता, अतुल कुमार , अभिषेक मालवीय, आकाश त्रिपाठी, देव प्रकाश, उमेश श्रीवास्तव, श्याम सुंदर गुप्ता, अविनाश कुमार , देवेंद्र सिंह, तुषार श्रीवास्तव, सोनल लिलानी, सपना कटियार, सुरभि पाण्डेय, आशा श्रीवास्तव, शिवानी त्रिपाठी, पूजा कुमारी, निधि कनौजिया, समता अग्रवाल, हिमानी गुप्ता, ज्योति विश्नोई, सतेंद्र शुक्ला एवं सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एस जी एस टी विभाग में मनाया गया होली मिलन समारोह


















