बर्रा बायपास स्थित मोंट्रा इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर शोरूम ने कुछ ही समय में 150 से ज्यादा मोंट्रा सुपर ऑटो बेचने के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया है। इस दौरान मोंट्रा इलेक्ट्रिक के डीलर और कंपनी के डायरेक्टर जेएस अरोड़ा ने इस सफलता पर आए हुए लोगों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि यहां सरकारी या प्राइवेट बैंक से फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है। जो कि डाउन पेमेंट 39,999 से शुरू है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ऐसे इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर तैयार करके दे रही है। जो मेटल बॉडी में भी सर्वाधिक रेंज देती है। उनका एक ही मंत्र है “ज्यादा जगह,ज्यादा रेंज,ज्यादा कमाई।” इसी के तहत उन्होंने इलेक्ट्रिक ऑटो तैयार किए हैं। जनता में इसकी लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ रही है। डायरेक्टर जेएस अरोड़ा ने जनता से ये अपील की है कि बेरोजगार युवा वर्ग उनसे जुड़े और इस तकनीक को और विकसित करने और बेहतर करने पर काम करे। उनका स्वागत है। इससे वो इलेक्ट्रिक वाहन तैयार कर इको फ्रेंडली वातावरण के साथ साथ युवाओं को रोजगार भी देंगे।
मोंट्रा इलेक्ट्रिक अपने 3 व्हीलर वाहन के लिए हो रहा लोकप्रिय, इको फ्रेंडली के साथ साथ युवाओं को भी देंगे रोजगार


















