कानपुर। प्रशासन की नई गाइड लाइन के बाद कानपुर शहर के सभी शहर काजियों ने नमाज ईदगाह औऱ मस्जिदों में पढ़ने की अपील की है। इस बात को लेकर हमारे रिपोर्टर मोहम्मद नईम ने ईदगाह चाँद मीनारी के सरपरस्त व नायब शहर काज़ी सगीर आलम हबीबी से ख़ास बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने से सभी शहर वासियो से अपील की है कि समय से ईदगाह पहुंचकर नमाज अदा करें।
रोड पर नमाज़ न अदा करने की अपील


















