चकेरी के लाल बंगला स्थित खत्री धर्म साला में राम नवमी पर्व पर महिलाओ ने भजन संध्या किया जिसमे प्रभु श्री राम के गीत गाकर झुमकार राम नवमी पर्व मनाया गया,
खत्री युवा समिति के संयोजक भारत गुजराल ने बताया की हर वर्ष राम नवमी पर खत्री धर्म साला राम दरबार में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें महिलाये दरबार में भजन संध्या करती है, झुमती गाती है, वही इस पर्व पर भंडारा भी आयोजित किया जाता है, प्रभु राम के प्रसाद को ग्रहण करने बच्चे से लेकर बूढ़े जवान तक आते है,
कार्यक्रम में पहुंचे जन सेवक बिट्टू महाना ने राम नवमी की सभी को बधाई दी, और लोगो को राम नाम से जुड़ने का अवहान किया, बोला हमारे दिन कि शुरुवात राम नाम से होनी चाहिए,
भाजपा के महामंत्री राकेश तिवारी ने बताया की राम मंदिर बनने के बाद पूरा विश्व राम मय हो गया है, सूर्य की पहली किरन ने प्रभु राम के चरणों में नमन किया, आज हर घर में राम है, इसलिए रावण से लोग भय मुक्त हो रहे है,
वहीं भाजपा नेता सुरेंद्र अवस्थी ने भी सभी देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी,
वही भाजपा नेता लाला त्रिवेदी,लाल बंगला उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक बलबीर सिंह, विजय तिवारी, राजीव निगम ने भी लोगो को राम नवमी की बधाई दी,


















