कानपुर। 38 वा दोसर वैश्य सामूहिक विवाह समारोह पूरे विधि विधान के साथ बाल भवन प्रांगण में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद समिति के अध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता तथा मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता शशांक गुप्ता ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रामगोपाल ने बताया कि समिति बीते 38 वर्षों से लगातार सामूहिक विवाह करती चली आ रही है और आगे भी करती रहेगी। इस बार के विवाह समारोह में शहर के साथ-साथ उन्नाव एवं कन्नौज के जोड़े उपस्थित हुए हैं। सामूहिक विवाह में सभी नौ दंपतियों को समिति की ओर से ग्रस्त जीवन में उपयोग आने वाले उपकरण भी उपहार के रूप में दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह करने का सिर्फ एक ही मतलब है की बढ़ते दहेज लोभियों को कम किया जा सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज गुप्ता, मनीष गुप्ता, रामपाल, मनोज कुमार गुप्ता, आदित्य नारायण गुप्ता,, राजेंद्र प्रसाद प्रेम गुप्ता, कपिल गुप्ता, सोनू गुप्ता, धीरज, आनंद, नवीन गुप्ता, संतोष गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
नव विवाहितों को महाना ने दिया आशीर्वाद


















