नमक फैक्ट्री चौराहा हितकारी नगर मे वादा चैरिटेबल ब्लड सेंटर का शुभारंभ कल्याणपुर विधायिका नीलिमा कटियार के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया ब्लड डोनेशन मे आये हुए डोनर का सम्मान व स्वागत किया गया अधिक से अधिक लोगो ने ब्लड डोनेट किया लोगो से अपील की आप लोग भी रक्तदान करें रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है इससे लोगों की आप सेवा भी कर सकते है पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुनील सिंह ने बताया कि 18 + से लेकर 60 वर्ष तक के लोग रक्तदान कर सकते है इससे आपको किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होंगी आप भी स्वस्थ रहेंगे नीलिमा कटियार जी ने अपने सन्देश मे कहा काकदेव क्षेत्र मे कम्पोनेट युक्त ब्लड की कमी को पूरा करने मे वादा ब्लड सेंटर का पूरा सहयोग जनहित को प्राप्त होगा इस मौके मे तीस लोगों ने शैक्षिक रक्तदान कर सहयोग दिया इस मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ प्रज्ञा पाण्डेय, डॉ अनिल वर्मा, राजेंद्र सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे!



















