कानपुर के अशोक नगर में जोजो यूनिसेक्स सैलून का भव्य उद्घाटन कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने फीता काटकर किया है जहां पर महापौर के आगमन पर जो-जो (डी) यूनिसेक्स और पार्लर सैलून मालिक ने उनका स्वागत व सम्मान किया और आगे भी सैलून में आने को कहा आपको बता दें कि इस सैलून में लेडीज और जेंट्स मेकअप आर्टिस्टो द्वारा फेशियल फेश मसाज हेयर आदि कार्यों को किया जाता है इस अवसर पर महापौर ने सैलून की मालिक सहित अन्य कर्मचारियों को बधाई दी।


















