आज दिनांक 25.05.2024 को पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री श्रवण कुमार सिंह द्वारा नई चुंग्गी जाजमऊ ,केडीए चौराहा व पुरानी चुंग्गी थाना क्षेत्र जाजमऊ का भ्रमण किया थाना प्रभारी निरीक्षक चकेरी व प्रभारी निरीक्षक जाजमऊ मय फोर्स भी रहे मौजूद स्थानीय दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण एवं टैम्पो, टैक्सी, बस, ई-रिक्शों द्वारा अव्यवस्थित पार्किंग के कारण जाम लगने की समस्या देखी गयी यातायात को प्रवाही एवं सुगम बनाने हेतु स्थानीय दुकानदारों, टैम्पो स्टैण्ड संचालको से वार्ता की गयी
चौराहे पर लगे अतिक्रमण को हटाने के दिये दिशा निर्देश यातायात पुलिसकर्मियों को बताया की गलत दिशा से आने वाले वाहनों के विरूद्ध यातायात नियमों के तहत कार्यवाही की जाये
फुटपाथ कब्ज़ा करने वालों पर डी सी पी पूर्वी श्रवण कुमार ने कसा शिकंजा


















