Advertisement

समाजसेवी मरहूम इसरार अहमद की याद में 20वी बीपीएल ट्रॉफी जाजमऊ स्थित मोती नगर पांचवी पार्क में आयोजित

कानपुर। समाजसेवी मरहूम इसरार अहमद की याद में 20वी बीपीएल ट्रॉफी जाजमऊ स्थित मोती नगर पांचवी पार्क में आयोजित होगी।इससे पहले क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईपीएस श्रवण कुमार सिंह और पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने ट्रॉफी का अनावरण करके किया।फिर मुख्य अतिथि
श्रवण कुमार ने पिच पर उतरकर बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाया। जनप्रतिनिधियों,खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच जब हाथ में बल्ला थामा तो
बॉलर और बल्लेबाजी पर सबकी नजर थी। जैसे ही बॉलरने बालिंग शुरू की आईपीएस ने जोरदार शाट लगाया।एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए उन्होंने सिक्स जड़ दिए।

खेल को खेल भावना से खेलें

आईपीएस श्रवण कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में विशेष रूप से युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक तरीके से चैनलाइज करने के लिए खेल गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया। खेल गतिविधियां युवाओं को वांछनीय प्रगतिशील लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने में मदद करती हैं। इसके अलावा,यह उन्हें नशा,आतंकवाद, अलगाववाद आदि जैसी सामाजिक बुराइयों से भी दूर रखता है।उन्होंने कहा क्रिकेट काफी लोकप्रिय खेल है. खेल में हार जीत तो लगी रहती है. हारने वाली टीम को हार से कुछ सीख मिलती है. खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. साथ ही खेल से शारिरिक विकास होता है।

विजेता टीम को मिलेंगे चालीस हजार नगद पुरस्कार

क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक इकरार अहमद और सरफराज अहमद ने बताया कि बीस सालों से समाजसेवी मरहूम इसरार अहमद की याद में यह प्रतियोगिता आयोजित होती आ रही है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सात दिवसीय नाईट मैच खेले जाएंगे,जिसमें आठ टीमो ने हिस्सा लिया है और सभी टीम तीन-तीन लीग मैच खेलेगी।उन्होंने बताया कि मैच विनर को चालीस हजार रुपए और रनर को पंद्रह हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh