कानपुर में भीषण गर्मी पड़ने के बाद कानपुर केस्को ने अनोखी पहल की है। आपको बता दे कि लगातार उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को लेकर कानपुर केस्को ने 20 खंडों में रखे ट्रांसफार्मर के अगल बगल में 60 से अधिक कूलर लगवाएं हैं। ताकि उपभोक्ताओं को पावर अप डाउन या कोई फाल्ट जैसी समस्या का सामना न करना पड़े। केस्को एमडी ने बताया कि गर्मी में बिजली का लोड ज्यादा बढ़ रहा है जिसके चलते आयेदिन पावर अप डाउन और फाल्ट जैसी समस्याओं की शिकायतें आ रही थी। उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो जिसके लिए सभी ट्रांसफार्मर के अगल-बगल में कूलर लगवा गए हैं।
कूलर बुझा रहें ट्रांसफार्मर की आग


















