Advertisement

बारिश में जर्जर मकान गिरने से हो सकती है बड़ी घटना

बारिश में जर्जर मकान गिरने से हो सकती है बड़ी घटना

कानपुर। ,धीरेंद्र यादव ने बताया कि मकान नम्बर 46/87 खोया बाजार हटिया प्रार्थी की बुजुर्गी सम्पत्ति है जो की जर्जर हो गई है जो कि गिरने के कगार पर हैं धीरेन्द्र यादव ने जब किरायेदारों से उसके बारे में कहा कि दुकान के ऊपर की दीवार बहुत पुरानी और जर्जर है तो कोई किराए दार खाली करने को तैयार नहीं हुये धीरेन्द्र ने बताया कि यह जगह मेरे दादा की पुस्तैनी है जिसे मैं जर्जर होने के कारण कोर्ट भी गया लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई ,और जितने भी किरायेदार है सबके पास नोटिस भी भेजी लेकिन कोई किरायेदार खाली करने को तैयार नहीं हुआ,मकान जर्जर होने के कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना गठित होती है तो उसमें मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी,किराए दार स्वयं ही जिम्मेदार होगा,थाना मूलगंज और नगर निगम में भी एप्लीकेशन दी लेकिन प्रार्थी की कोई सुनवाई नहीं हुई

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh