Advertisement

सर्किल रेट न बढ़ाये जाने हेतु, एक प्रेषित पत्र

गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने जिलाधिकारी, कानपुर नगर को कानपुर नगर में, सर्किल रेट न बढ़ाये जाने हेतु, एक पत्र प्रेषित किया।
विधायक जी ने DM कानपुर श्री राकेश सिंह जी से कहा कि, मेरी जानकारी में आया है कि कानपुर नगर में जमीनों के सर्किल रेटों में वृद्धि का प्रस्ताव है। मेरा मानना है कि, सर्किल रेटों में वृद्धि का आम जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, क्योंकि कानपुर नगर में, विशेष रूप से निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोग निवास करते हैं।

विधायक जी ने जिलाधिकारी से कहा कि, सर्किल रेट बढ़ने से जमीन और मकानों की कीमतों में भी वृद्धि होगी। इससे गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए, घर खरीदना भी मुश्किल हो जाएगा तथा साथ ही साथ किराएदारों, के लिये किराये में भी वृद्धि होने की संभावना प्रबल हो जायेगी, जिससे गरीबों एवं किराये पर रहकर काम ध्ंाधा, नौकरी पेशा करने वालों के जीवनयापन में भारी कठिनाई आयेगी। सर्किल रेट बढ़ने से रियल एस्टेट क्षेत्र में मंदी आ सकती है। इससे इस क्षेत्र से जुड़े लोगों के रोजगार पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही साथ इसके बढ़ने से जमीन और मकानों की बिक्री कम होगी, जिससे सरकार के राजस्व में भी कमी आएगी।

विधायक जी ने कहा कि, कानपुर नगर में, सर्किल रेट न बढ़ाये जाने की अपेक्षा है। मुझे उम्मीद है, कि आप इस पर गंभीरता से विचार करेंगे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh