कानपुर नगर- बुधवार को आजाद नगर पहलवान पुरवा निवासी अभिमन्यु निषाद ने पत्रकारों से बताया कि उनके द्वारा खरीदी गई आराजी संख्या 76 मे वह अपना भवन निर्माण कार्य कर रहे थे निर्माण कार्य को जबरन विद्या विहार सोसायटी की संचालिका अंबुज मिश्रा अपने दबंगो के साथ आकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया तथा वहां उपस्थित परिवार के सदस्यों से मारपीट की तथा उन्हें धमकी दी की आगे निर्माण कार्य करवाओगे तो जान से हाथ धो बैठोगे जिसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी मंडल आयुक्त उप जिलाधिकारी सदर से की जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट 6 ने मौके पर जाकर मामले को संज्ञान में लिया तथा उन्होंने पीड़ित को न्याय देने की बात कही अब देखना है कि अधिकारियों द्वारा भू माफियाओं पर क्या कार्रवाई की जाती है
जिले के आला अधिकारियों के आदेश के बाद भी भू माफिया पर नहीं हो रही कार्यवाही


















