कानपुर। शहर के साथ-साथ आसपास के जनपदों के लोगों को उचित मूल पर दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से न्यू जायसवाल मेडिकोज की छठवीं शाखा का शुभारंभ महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे ने पूरे विधि विधान के साथ किया। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद शोरूम के ओनर रंजन लाल जायसवाल ने पटका पहनकर किया। इस मौके पर श्री जायसवाल ने बताया कि नगर के साथ-साथ उनकी घाटमपुर क्षेत्र में भी मेडिकल की शॉप है उन्होंने बताया कि इस छठवीं शाखा में देश की करीब 35 दवा कंपनियों की दवाइयां उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे ताकि ग्राहकों को एक ही छत के नीचे कम रेट पर दवाइयां उपलब्ध हो सके। उद्घाटन के अवसर पर प्रथम ग्राहक उमंग अग्रवाल ने दवाइयां खरीद कर शोरूम के ओनर को बधाई दी। उद्घाटन के अवसर पर विधायक अभिजीत सिंह सांगा एमएलसी सलिल बिश्नोई वरिष्ठ भाजपा नेता दीपू पांडे प्रकाश पाठक प्रकाश पाल एमएलसी अरुण पाठक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जबकि विशेष अतिथि में संदीप जयसवाल मनीष अर्चना। शोरूम का उद्घाटन रंजन लाल जायसवाल की बेटी इशिता जायसवाल ने फीता काटकर किया।
न्यू जायसवाल मेडिकोज की छठवीं शाखा का शुभारंभ


















