.कानपुर के नवाबगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूटे गए जेवरात, मोबाइल फोन, नकदी, समेत मोटरसाइकिल बरामद हुई है
आपको बताते चलें जागेश्वर मंदिर के पास नवाबगंज पुलिस चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए, मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने पीछा करते हुए तीनों युवकों को हिरासत में लिया, और उनकी तलाशी ली, जिसमें साथियों के पास से 15 मोबाइल फोन, सोने के टॉप्स, और नकदी बरामद हुई। वही पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह उन्नाव और कानपुर में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे और वह लूटा हुआ माल बेचने की फिराक में बिठूर जा रहे थे। उधर डीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने गीता नगर मेट्रो स्टेशन समेत अन्य कई लूट की घटनाओं को कबूला है, इनके गैंग के अन्य लुटेरों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है, शातिरों के खिलाफ उन्नाव जनपद में भी कई मुकदमे दर्ज हैं ।।


















