समाज के उत्तम स्वास्थ्य एवं मानवसेवा में विगत 8 वर्षों से निरन्तर कार्य कर रहे अहूजा मेडिकल रिसर्च सेंटर कानपुर में आज दिनांक 25 अगस्त को “रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसके पूर्व अस्पताल के डायरेक्टर डॉ इंदरजीत अहूजा ने सोशल मीडिया के समस्त माध्यमों में अपने वीडियो बनाकर “रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के साथ साथ “रक्तदान कौन कौन कर सकता है”, “कौन नहीं कर सकता” और “रक्तदान के क्या लाभ हैं’ विषय पर जनजागरण अभियान भी बताया रक्तदान शिविर में सर्व समाज के लोगों ने बढ़चढ़ के भाग लिया और शिविर में 110 यूनिट रक्त एकत्र हुआ IAMRC की मेडिकल डायरेक्टर डॉ . रमीत अहूजा ने पधारे सभी रक्तदानियों एवं महानुभावों का आभार व्यक्त किया। हॉस्पिटल भविष्य में भी इस आयोजन को समयान्तर में करता रहेगा।
अहूजा मेडिकल & रिसर्च सेंटर में सम्पन्न हुआ विशाल रक्तदान शिविर


















