Advertisement

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अर्मापुर स्टेट में 71 वर्षों से विशाल दंगल को आयोजित किया जा रहा है

कानपुर,विश्वनाथ पहलवान व्यायामशाला समिति के तत्वाधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अर्मापुर स्टेट में 71 वर्षों से विशाल दंगल को आयोजित किया जा रहा है जहां प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग मिलता है और सफलतापूर्वक इस दंगल का आयोजन होता है। जिसमें महिला व पुरुष पहलवानों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। वही मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुरेंद्र मैथानी व कोपे स्टेट के चेयरमैन विजय कपूर का दंगल संयोजक उमाशंकर यादव ने स्वागत किया। वही पांच हजार रुपये की कुश्ती जौनपुर के उमा पहलवान ने गोरखपुर के संदीप को हराकर जीती। जहां दिल्ली, हरियाणा,जालौन,वाराणसी,उरई के पहलवान पहुंचे। वाराणसी के सरजू पहलवान ने विनोद को दांव मारकर दो हजार रुपये की कुश्ती अपने नाम की।पनकी के जावेद ने ग्यारह सौ की कुश्ती अपने नाम करी। वही खुशी पाल ने सर्वश्रेष्ठ पहलवान का खिताब जीता।इस अवसर पर यहां पर पूर्व विधायक सतीश निगम,साहबदीन यादव,विनोद तिवारी,छबिलाल यादव,विनय अवस्थी,रविंद्र यादव,धनंजय सिंह,पंच रतन,राजेश यादव,सुनील यादव आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh