कानपुर,थाना चकेरी क्षेत्र के अन्तर्गत सतबरी रोड स्थित ज्वैलर्स की दुकान संचालक कपिल सोनी पीड़ित ने गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि दिनांक 31-08-24 को गीता चौधरी नामक महिला ने 6 माह पूर्व कुछ ज्वैलरी के समान मे लगभग 35000 की उधारी ली थी उधार का पैसा मांगने पर हमको महिला ने अपने साथ पिकीं त्रिपाठी,प्रेमलता तिवारी,वैभव तिवारी,कुशल त्रिपाठी को लेकर हमारी दुकान पर आई और सभी मिल-जुलकर हमारी दुकान में जबरन घुस गए और हमारे साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी और गाली गलौज की तथा दुकान का फर्नीचर भी क्षतिग्रस्त कर दिया इस घटनाक्रम का वीडियो हमारे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।जिसकी सुचना मैने संबंधित थाने में दर्ज कराई है घटना को अंजाम देने वालों की तरफ से लगातार कंप्रोमाइज का दबाव बनाया जा रहा है और धमकियां दी जा रही हैं कि अगर मुकदमा वापस नहीं किया तो तुमको अपनी जान जवानी पड़ेगी मैं बहुत डरा और सहमा हुआ हूं मैं मीडिया के माध्यम से पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा हूं वही मामले का संज्ञान लेते हुए मां शारदा कल्याणकारी समाज सेवा समिति की संस्थापक एवं अध्यक्ष रानी सोनी ने कहा कि पुलिस प्रशासन से मेरी मांग है कि पीड़ित की पुलिस मदद कर घटनाक्रम को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करके उनकी गिरफ्तारी करे।


















