कानपुर। अनंत चतुर्दशी के दिन शहर के कोने-कोने से भगवान गणेश जी को गणपति बप्पा मोरया , अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों की गूंज के साथ विदाई दी गई। इस बीच जवाहर नगर स्थित श्री शनि साईं खाटू श्याम मन्दिर की ओर से 16वें विर्सजन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप के पहुँचे वरिष्ठ समाजसेवी एवं मंदिर संरक्षक सेठ मुरारी लाल अग्रवाल का आयोजक सप्पू पाठक व श्रद्धालुओं की भीड़ ने भव्य स्वागत किया। ढ़ोल- ताशों की आवाज के बीच सेठ मुरारीलाल अग्रवाल ने बग्गी पर बैठकर सवारी की और भक्तों के अभिवादन को सम्मान के साथ स्वीकार किया। विसर्जन के बाद सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने अपने निवास पर भक्तो के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया। प्रभु की आस्था में शामिल हुए सभी भक्तों व राहगीरों ने भंडारे का प्रसाद चखा।वही बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम आयोजित किया गया बच्चों ने अपनी प्रतिभा भी दिखाई इसके बाद वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल ने विसर्जन महोत्सव में शामिल हुई सभी कन्याओं को अपने आशीर्वाद के रूप में बैग, टॉवल व स्मार्ट वाच वितरित की।
भगवान गणेश जी को जयकारों की गूंज के साथ दी विदाई


















