डॉ० नरेन्द्र सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज पुराना शिवली रोड कल्यानपुर कानपुर में स्व० डॉ० नरेन्द्र बहादुर सिंह जी की पावन स्मृति में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० सांसद श्री देवेन्द्र सिंह जी ‘भोले’ (सांसद अकबरपुर लोकसभा) ने दीप प्रज्जवलन व स्व० डॉ० नरेन्द्र बहादुर सिंह जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने यू०पी० बोर्ड परीक्षा सत्र 2023-24 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया उन्होंने अपने उद्बोधन में स्व० डॉ० नरेन्द्र बहादुर सिंह जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ० नरेन्द्र बहादुर सिंह जी शिक्षा के महान प्रेमी व निष्काम कर्मयोगी व्यक्ति थे जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में लगा दिया। उनके इस लगन व निष्ठा के कारण सम्पूर्ण महानगर में उनकी छवि को याद किया जाता है। उन्होंने अपने अथक परिश्रम से प्रदेश के कई नगरों में कई विद्यालयों को संचालित करके प्रदेश भर में सुदृढ शिक्षा का प्रचार व प्रसार किया। मुख्य अतिथि ने वर्तमान शिक्षा पद्धति को देखते हुए बताया कि आज देश में शिक्षा का स्तर बहुत ही गिर चुका है। जिसके जिम्मेदार हम आप लोग है और हम ही लोग शिक्षा की भारतीय संस्कृति व्यवस्था को सुधार सकते है। पाश्चात्य संस्कृति के वशीभूत होकर सम्पूर्ण भारत वर्ष में भारतीय संस्कृति विलुप्त होती ती नजर आ रही है। अतः हम सभी लोगों को बच्बों को दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिये । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का परिचय, विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने दिया व स्वागत व माल्यार्पण प्रबंधक संजय कुमार ने किया। संचालन एवं समस्त अतिथियों के प्रति आभार विद्यालय के छात्र संसद प्रधानमंत्री २० दिव्या पाल ने किया कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों एवं बन्धुओं में हरिप्रसाद शर्मा (प्रधानाधार्थ, जुगल देवी विद्या मन्दिर), भूपति (पूर्व प्रवक्ता, जुगल देवी विद्या मन्दिर) दबी स्वानी रमाकान शुक्ला (पूर्व प्रधानाचार्य, सरस्वती ज्ञान मन्दिर आजाद नगर) नारायन त्रिपाठी. एन. बी. सिंह, हरीश, रमा शंकर चौहान तथा प्रबन्ध समिति के सदस्यों में संयुक्त मंत्री श्री गणेश शर्मा ,मुरली राय विद्यालय प्रबन्धक श्री संजय कुमार जीव समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
स्व० डॉ० नरेन्द्र बहादुर सिंह की पावन स्मृति में व्याख्यानमाला का आयोजन


















