विश्व भारती ज्ञान निकेतन ‘इण्टर कॉलेज का 500 पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उत्सव एवं वार्षिक उत्सव” अभिव्यक्ति 3 कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर प्रमिला पाण्डेय जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई अपरान्ह २ बजे शिक्षक एम एल सो प्रत्यासी भाजपा रघुनन्दन भदौरिया द्वारा बच्चों को सम्बोधित किया गया एवं कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया छात्र-छात्राओं एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कार्यक्रम में अनेक प्रान्तीय भाषाओं में प्रस्तुत किये गये, जैसे-गीत, नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुत करके एकता का सन्देश दिया शानदार कार्यक्रमों को प्रस्तुति के द्वारा बच्चों ने सबका मन मोह लिया मुख्य अतिथि मेयर प्रमिला पाण्डेय महापौर का स्वागत प्रधानाचार्या गीतांजलि शर्मा एवं प्रबन्धक अंकुर शर्मा जी ने शाल एवं स्मृति चिह्न देकर किया विशिष्ट अतिथि श्री रघुनन्दन भदौरिया का स्वागत उप-प्रधानाचार्य विक्रम दुवे ने शाल एवं स्मृति चिहन देकर किया प्रधानाचार्या कु. गीतांजलि शर्मा जी ने समस्त उपस्थिति गणों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।


















