Advertisement

रमज़ान सब्र वाला महीना है और सब्र का सवाब जन्नत है:हाफिज़ वाहिद अली

कानपुर:कोपरगंज तलव्वा मंडी स्थित मदरसा रज़विया गौसुल उलूम के प्रिंसिपल हाफिज़ वाहिद अली रज़वी ने रमज़ानुल मुबारक की फज़ीलत बयान करते हुए कहा कि हज़रते सलमान फारसी रजि अल्लाहु अन्हु ने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम ने शाबान के आखिर मे वअज़ फरमाया ऐ लोगो तुम्हारे पास अज़मत वाला बरकत वाला महीना आया वह महीना जिसमे एक रात सत्तर हज़ार महीनो से बेहतर है उसके रोज़े अल्लाह पाक ने फर्ज़ किये और उसकी रात मे कयाम करना (नमाज़ पढ़ना) यानि नफिल क़रार दिया है जो इसमे नेकी का कोई काम यानि नफिल इबादत करे तो ऐसा है जैसे और महीने मे फर्ज़ अदा किया और जिसने एक फर्ज़ अदा किया तो ऐसा है जैसे और दिनो मे सत्तर फर्ज़ अदा किये यह सब्र का महीना है और सब्र का सवाब जन्नत है और यह गमखुवारी का महीना है और इस महीने मे मोमिन का रिज्क बढ़ा दिया जाता है जो इसमे रोज़ादार को इफ्तार कराए उसके लिए मगफिरत है और उसकी गर्दन दोज़ख से आज़ाद कर दी जाएगी और उसमे इफ्तार कराने वाले को वैसा ही सवाब मिलेगा जैसा रोज़ा रखने वाले को मिलेगा बगैर उसके कि उसके सवाब मे कुछ कमी है हमने अर्ज़ किया या रसूलल्लाह हममे का हर शख्स वह चीज़ नही पाता जिससे रोज़ा इफ्तार कराए हुज़ूर ने फरमाया अल्लार पाक यह सवाब उस शख्स को भी देगा जो एक घूंट दूध या एक खजूर या एक घूंट पानी से इफ्तार कराए और जिसने रोज़ादार को भर पेट खाना खिलाया उसको अल्लाह पाक मेरे हौज़ से सैराब करेगा कभी पियासा न होगा यहाँ तक कि जन्नत मे दाखिल हो जाएगा यह वह महीना है जिसका इब्तिदाई हिस्सा रहमत है और इसका दरमियानी हिस्सा मगफिरत और इसका आखिरी हिस्सा जहन्नम से आज़ादी का है और जो अपने गुलाम पर इस महीने मे काम मे कमी करे तो अल्लाह उसे बख्श देगा और जहन्नम से आज़ाद फरमाएगा हाफिज़ वाहिद अली ने आगे कहा कि इग वक़्त कोरोना जैसी वबा मुल्क समेत पूरी दुनिया मे फैली हुई है उसके खात्मे के लिए सभी रोज़ादार आजिज़ी तौर पर दुआओं का एहतिमाम करें अल्लाह पाक हम सबको इस वबा से महफूज़ रखे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh