Advertisement

द गुड शेफर्ड चर्च में क्रिसमस पर्व पर आराधना सभा का आयोजन हुआ

क्रिसमस पर्व के अवसर पर द गुड शेफर्ड चर्च में आराधना सभा के उपरांत प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर शुभकामनायें दी। प्रभु के गीतों को सुनकर चर्च प्रांगण में मौजूद भक्तगण इतने खुश हुए की वह अपनी जगह से खड़े होकर संगीत की धुन पर झूमने लगे। बच्चे हो या बुजुर्ग सभी लोग प्रभु के गीतों में इतने लीन हो गए और थिरकते हुए दिखाई दिए। चर्च के फाउंडर पंकज मलिक ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के अवसर पर चर्च में लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है आराधना के उपरांत यहां आने वाले भक्तों को केक एवं भोजन कराकर उनकी विदाई की जाती है। आराधना सभा के उपरांत फादर ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला और लोगों से अपील की सभी लोग उनके बताए हुए मार्गों पर चलें ताकि वह भी सफल इंसान बन सके। इस मौके पर सौरव राज विकी श्रीमती अनुपमा मलिक, सत्येंद्र श्रीवास्तव, अनुराग मलिक, अभिमन्यु, सौरभ, विशाल आदि भाई लोग मौजूद रहे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh