कानपुर। प्रभु यीशु मसीह ने धर्म परिवर्तन के लिए कभी जोर नहीं दिया उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में हृदय परिवर्तन की बात कहीं। यह बात खलासी लाइन स्थित पेंटी कोस्टल चर्च के फादर जॉन पैट्रिक ने पत्रकारों से बताया कि कि हृदय परिवर्तन से मन साफ रहेगा और जब मन से आराधना की जाएगी तब प्रभु उसे अवश्य स्वीकार करेंगे। प्रभु यीशु मसीह ने आपसी भाईचारे और खुशहाली का संदेश अपने पूरे जीवन काल में दिया था हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए हुए रास्तों पर चलना चाहिए ताकि हम सफल इंसान बन सके। इसके पूर्व आराधना सभा संपन्न हुई जिसके बाद गीतों का सिलसिला शुरू हुआ। प्रभु यीशु मसीह के गीत सुनकर चर्च पर उपस्थित भक्तगण झूम उठे। इस दौरान चर्च कमेटी की ओर से वहां पर मौजूद लोगों को केक खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया गया और एक दूसरे को बधाई दी गई चर्च में मौजूद पिटर पैट्रिक,श्री निर्मल इमैनुएल,श्रीमति मार्था नथानिएल श्रीमति लीआ पैट्रिक,अरपन वॉल्टर,श्रीमति प्रियंका पैट्रिक,श्रीमति रितिका विल्सन,आशीष रॉबर्ट ,श्रीमति मनीषा पैट्रिक आदि लोग उपस्थित रहे!
पेंटी कोस्टल चर्च में संपन्न हुई आराधना सभा


















