Advertisement

इरादा हमारा है सच्चा, पढ़ें-बढ़े हर बच्चा

दिनांक 26.12.2024 को आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा विधायक निधि से कराये जा रहे सरकारी प्राथमिक विद्यालय बेकनगंज (लालस्कूल) के आधुनिकीकरण कार्यों का उदघाटन कारगिल में शहीद मेजर सलमान खान जी के भाई कामरान खान जी से कराया गया।

स्कूलों के आधुनिकीकरण के प्रयास में पहला स्कूल सरकारी कम्पोजिट विद्यालय दालमंडी है एवं यह द्वितीय स्कूल सरकारी प्राथमिक विद्यालय बेकनगंज है जिसमें बच्चों को बेहतर आधुनिक शिक्षा का माहौल जिसमें तकनीकी बोर्ड (Inter Active Board), उच्च क्वालिटी के फर्नीचर, फाल्ससीलिंग छत, रंग-रोगन, चित्र, पंखे प्राईवेट स्कूलों से भी अच्छी कक्षाएं उपलब्ध कराई गई।

 

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh