बचपन प्ले स्कूल मंधना का भव्य उद्धघाटन सीएसआर पहल के तहत आंगनवाड़ियों को गोद लिया गया है बचपन प्ले स्कूल ने मंधना में अपनी नई शाखा का भव्य उद्घाटन किया और इस अवसर पर एक सराहनीय पहल के तहत आसपास की आंगनवाड़ियों को अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत गोद लेने की घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य आंगनवाड़ी के बच्चों को आधुनिक और डिजिटल शिक्षण तकनीकों से जोड़कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाना हैइस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. विनय कुमार पाठक (अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज एवं कुलपति, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी) ने शिरकत की। डॉ. अनिल कुमार यादव, रजिस्ट्रार, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, कानपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. जिसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
बचपन प्ले स्कूल ने मंधना में अपनी नई शाखा का भव्य उद्घाटन किया


















