Advertisement

ऑल इंडिया वेलफेयर रेलवे पेशनर्स फेडरेशन ने पेंशन दिवस मनाया 

ऑल इंडिया वेलफेयर रेलवे पेशनर्स फेडरेशन ने पेंशन दिवस मनाया

पेंशनरों का संवैधानिक अधिकार है पुरानी पेंशन

आल इंडिया रेलवे पेन्शनर्स वेलफ़ेयर फ़ेडरेशन का 42वाँ पेन्शन दिवस आफिसर क्लब कानपुर मे हर्ष के साथ मनाया गया इस सम्मेलन मे सभी वक्ताओ ने पेन्शनरो की समस्याओ के साथ केन्द्र सरकार से पुरानी पेन्शन सिस्टम मे लागू करने की मांग की गई पेन्शन दिवस पर मुख्य अतिथि AIRPWF फ़ेडरेशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी नई दिल्ली माननीय सुरेंद्र पाल सिहं व मुख्य यतायात प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे कानपुर श्री आशुतोष सिहं विशेष अतिथि हिन्द मजदूर सभा नई दिल्ली के संगठन मंत्री व भारतीय खाद्य निगम के महामंत्री तारिणी कुमार पासवान अति विशेष अतिथि माननीय रजनीश गुप्ता अध्यक्ष ऑल इंडिया बैंक ऑफ़ बड़ोदा एम्पलाइज कोऑर्डिनेशन कमिटी व आयकर अधिकारी कानपुर माननीय शरद प्रकाश अग्रवाल वह श्री अभिषेक सिंह प्राचार्य विद्युत प्रशिक्षण केंद्र कानपुर डॉक्टर रफी अहमद वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी कानपुर वस श्री नितेश गुप्ता सी डी ओ उत्तर मध्य रेलवे कानपुर मौजूद थे इस अवसर पर प्रयागराज AIRPWF फेडरेशन के महामंत्री योगेश ठाकुर ने फेडरेशन के महत्व के संबंध में प्रकाश डालते हुए कहा कि टेंशन कोई खैरात नहीं या जकात नहीं बल्कि यह पेंशनरों का संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने युवा रेलवे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन प्रणाली के लाभ के लिए एकजुट होकर आगे आने की प्रेरणा दी तथा उन्हें आश्वासन दिया कि इस पुनीत कार्य हेतु अनुभव शील पेंशनर्स उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. मुख्य अतिथि माननीय एसपी सिंह ने O. P. S को श्रमिकों के लिए आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा बताते हुए कहा की 2004 व 2005 से सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बंद कर दी गई उसे पुनः लागू करने की अपील की. अन्यथा O. P. S. सेवंछित श्रमिकों के आंदोलन के साथ पेंशनर्स भी उनके साथ सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे अंत में सभा के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी वह मंडल अध्यक्ष रमाशंकर जी इस सम्मेलन में आए सारे गढ़ मान्य आगंतुकों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर राम भरोसे रमाशंकर बनवारी लाल बनवारी लाल,प्रदीप खत्री, आनंद कुमार, बृजलाल सारस्वत, जे.डी सरकार, सत्यनारायण आदि लोग मौजूद रहे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh