Advertisement

टीएसएच यूपी स्टेट क्लोज़ स्क्वैश चैंपियनशिप धामपुर के राघव टीएसएच के तेजस्व को हराकर फाइनल में

टीएसएच यूपी स्टेट क्लोज़ स्क्वैश चैंपियनशिप धामपुर के राघव टीएसएच के तेजस्व को हराकर फाइनल में

आईआईटी कानपुर की निधि रावत,धामपुर की अरोमा व खुशबू और प्रयागराज की उन्नती भी अंतिम चार में

कानपुर,द स्पोर्ट्स हब में चल रही टीएसएच यूपी स्टेट क्लोज़ स्क्वैश चैंपियनशिप में आज बालकों के अंडर-17 वर्ग में धामपुर के राघव वशिष्ठ ने फाइनल खेलने के लिये स्थान सुरक्षित कर लिया। यहां खेले गये सेमी फाइनल मुकाबले में राघव ने टीएसएच कानपुर के तेजस्व डी को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर फाइनल खेलने का रास्ता साफ कर लिया। इधर, पुरुष वर्ग में धामपुर के राघव वशिष्ठ और नोयडा के आर्यन प्रताप सिंह ने सेमी फाइनल खेलने के लिये स्थान सुरक्षित कर लिया। उधर,महिला वर्ग में आईआईटी कानपुर की निधि रावत, धामपुर की अरोमा, धामपुर की खुशबू और जूनियर इंडिया रैकिंग खिलाड़ी प्रयागराज की उन्नती त्रिपाठी ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुये अंतिम चार में जगह बना ली।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज धामपुर के राघव वशिष्ठ ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कानपुर के अनुरुप जालान को 3-0 से और नोयडा के आर्यन प्रताप सिंह ने राजधानी लखनउ के अवनीश अग्रवाल को 3-0 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। इधर महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैचों में आईआईटी कानपुर की निधि रावत ने प्रयागराज की अरनी सिंह को सीधे सेटों में 3-1 से, धामपुर की अरोमा ने वाराणी की राधिका प्रसाद को सीधे सेटों में 3-0 से, धामपुर की खुशबू ने अपने ही शहर की प्रियांशी रानी को 3-0 से और प्रयागराज की उन्नती त्रिपाठी ने धामपुर की फाबिहा नफीस को 3-0 से हराकर सेमी फाइनल खेलने के लिये स्थान सुरक्षित कर लिया।
अंडर-19 बालकों के वर्ग में वाराणसी के आयुष पाल ने प्रयागराज के अंशी आनंद को 3-0, प्रयागराज के अंकित पटेल ने वाराणसी के समर जैसल को 3-1 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। इधर, अंडर-17 बालकों के वर्ग क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बरेली के युग खंडेलवाल ने कानपुर के अंकित कुमार को 3-0 से, कानपुर के हर्षित पाल ने प्रयागराज के शुभम जायसवाल को 3-1 और कानपुर के ही तेजस्वा डी ने बरेली के आर्यन प्रजापति को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बना ली।
उत्तर प्रदेश स्क्वैश एसोसिएशन के सचिव विनय पांडे ने बताया कि अन्य सेमी फाइनल व फाइनल कल सुबह से खेले जायेंगे। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण व समापन कल चार जनवरी को शाम चार बजे होगा।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh