Advertisement

बड़ी धूम धाम से 813 वां उर्स ख्वाज़ा गरीब नवाज़ साहब का मनाया गया

ख्वाज़ा गरीब नवाज़ का उर्स सन 2025 जनवरी 6 को 813 वां बड़ी धूम धाम से मनाया गया कई जिलों में इसी तरह से कानपुर जाजमऊ चेकपोष्ट पर रिक्शा चलाकों ने भी बड़ी धूम धाम से मनाया करीब 10 वर्षो से ये रिक्शा चालक चेक पोष्ट ऊपर मैदान में उर्स मनाते चलें आ रहें है काफ़ी लोगो की भीड़ भी रहती है इस उर्स में सभी धर्म के लोग हिस्सा लेने आते है और पुरुष, महिलाएं, बच्चे व बुज़ुर्ग भी हिस्सा लेते है किसी तरह का कोई भी विवाद आज तक नहीं हुआ इतना ही नहीं सभी मिलकर लंगर का भी इंतज़ाम करते है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh