Advertisement

नवागंतुक मंडल आयुक्त ने ग्रहण किया कार्यभार

आज आई0ए0एस0 के0 विजेयेंद्र पांडियन ने कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पूर्व मण्डलायुक्त, कानपुर मण्डल अमित गुप्ता से कार्यभार लिया। इस अवसर पर श्री पांडियन को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। 2008 बैच के आई0ए0एस0 अफसर के0 विजेयेंद्र पांडियन आयुक्त एवं निदेशक उद्योग के पद पर भी कार्यरत हैं। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जन कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर लाना है। योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं सुचिता के साथ-साथ समयबद्धता का विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कानपुर वर्षों से बड़ी औद्योगिक नगरी व उत्तर भारत का मैनचेस्टर रहा है, यही इसकी विशेष पहचान है। इसकी पहचान को अक्षुण्ण बनाये रखने का प्रयास किया जायेगा।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh