गंगा टास्क फोर्स बटालियन 39 द्वारा रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर में पर्यावरण संरक्षण और गंगा स्वच्छता को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य गंगा स्वच्छता के बारे में बच्चों तथा लोगो को जागरूक करना था।
सूबेदार समरजीत सिंह ने महाकुंभ को लेकर भी बच्चों को बहुत सारी जानकारी दी, महाकुंभ कब और कहां मनाया जाता है? इसके साथ बताया गया कि 2025 का महाकुंभ प्लास्टिक फ्री है और इसके महत्व के बारे में भी जानकारी दी। बच्चों और अध्यापकों को सूबेदार समरजीत सिंह द्वारा औषधीय पौधे भेंट किए गए तथा गंगा स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती सपना सिंह, समस्त शिक्षक तथा गंगा टास्क फोर्स के सभी जवान उपस्थित रहे।
विशेष संवाददाता



















