कानपुर। जाजमऊ क्षेत्र के तेल मिल चौराहा पर स्थित डीटीएस स्कूल के समीप बाजार से घर लौट रहा सवारी से भरा ई-रिक्शा 15 फिट गहरे गड्ढे में जा गिरा।
गड्ढे में गिरने से एक पुरुष सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों व आसपास खड़े लोगो ने बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया।बताते चले की जाजमऊ क्षेत्र में पुरानी चुंगी से लेकर नई चुंगी तक रोड का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस कार्य को करने की जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था जटेटा नाम की कंपनी की है।
कंपनी कार्य करने की बेहद लापरवाही दिखा रही है। जगह-जगह बिना बैरिकेडिंग व चेतावनी बोर्ड लगाए बिना गड्ढे खोदकर छोड़े हुए हैं।
अंधेरा और घना कोहरा होने से आए दिन लोग हादसो का शिकार हो रहे है। जिसमें कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।
कार्यदाई संस्था जटेटा की लापरवाही के कारण 15 फिट गहरे गड्ढे में ई-रिक्शा गिरने से तीन घायल।


















