कानपुर नगर। मकर संक्रांति के अवसर पर समूचा देश पर्व मना रहा है, इसी कड़ी में नौबस्ता बंबा स्थित श्री मेडिकल स्टोर के समीप पालीवाल ऐंड डॉक्टर लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राकेश सचान (मंत्री) उत्तर प्रदेश शासन ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. उमेश पालीवाल भी मौजूद थे। इस अवसर पर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष अजीत सचिन ने बताया कि हमारे यहां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लगभग 25 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया। इस मौके पर एक विशाल स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न तरह की जॉच मुफ्त में की गईं। साथ ही यह भी बताया कि इस शिविर में डॉक्टर अनुपम सचान (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर ए के निगम, डॉक्टर दिशा सक्सेना व डॉक्टर अजीत सचान अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सेंटर के बाहर ही विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों राहगीरों ने खिचड़ी का आनंद लिया। उद्घाटन अवसर पर कलेक्शन सेंटर की संचालिका स्मृता सचान,अमर सिंह सचान, शशिकांत सचान, छम्मा छम्मी लाल कुशवाहा, मूलचंद, अनूप निगम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विशेष संवाददाता



















