कानपुर। जाजमऊ से रामादेवी फ्लाईओवर के उपर अज्ञात वाहन ने शुक्रवार की दोपहर 2 बजे स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे स्कूटी चालक 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
स्वजनों ने बताया कि अख़लाक़ अहमद जुमे की नमाज पढ़ने के बाद देहली सुजानपुर निजी काम से जा रहें थे। उसी दौरान जाजमऊ से रामदेवी फ्लाईओवर के उपर किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया। अख़लाक़ अहमद की मौके पर मौत हो गई। वही सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। स्वजनों ने बताया कि अख़लाक़ एक टेनरी में मुंशी के पद पर काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी गजाला, तीन बेटे और एक बेटी के साथ जाजमऊ की राम राय की सराय में रहते थे। वही जाजमऊ थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को रौंदा, मौत


















