Advertisement

शिवकटरा में छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपित पड़ोसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को लाठी डंडों से पीटा

शिवकटरा में छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपित पड़ोसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को लाठी डंडों से पीटा और  वार कर लहुलुहान कर दिया। मौके पर पहुुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मामले में कार्रवाई शुरू की।
चकेरी के शिवकटरा निवासी महिला के अनुसार उनका पड़ोसी युवक आकाश आये दिन उनके बेटियाें से छेड़खानी करता है। मंगलवार की सुबह आरोपित ने उनके साथ भी छेड़खानी की। जिसका विरोध किया गया। कुछ देर बाद आरोपित अपने साथियों के साथ आया और उनके भाई को बुरी तरह से लाठी डंडों से मारापीटा। साथ सिर और हाथ में वार कर लहुलुहान कर दिया। पीड़िता ने बताया कि उनका भाई खुद को बचाने के लिए मकान में बनी दुकान में जा घुसा तो आरोपित शीशा तोड़कर अंदर घुस और फिर से भाई को मारापीटा। साथ ही ईंट पत्थर भी चलाये। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को कांशीराम अस्पताल भेजा। पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से पहले भी शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते ये घटना हो गई। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh