आज बंधन म्यूचुअल फंड कंपनी ने एक भव्य इन्वेस्टर मीटिंग का आयोजन किया जिसमें कानपुर शहर के 300 से अधिक परिवार वालों ने बढ़ कर हिस्सा लिया है आयोजन का उद्देश्य था कि आप अपनी आमदनी को कैसे एक सही माप से निवेश करे म्यूचुअल फंड की दुनिया में आयोजन के प्रमुख प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि एक निवेश करते समय हमें किन सारी बातों का ध्यान देना होता है और मार्केट के उतार – चढ़ाव पर कैसे हमे ध्यान रखना होता है दिल्ली से आए आयोजन के प्रवक्ता वेंकट रवि ने कार्यक्रम के आए हुए लोगो से रूबरू हुए और जानकारी दी कि निवेश लंबे समय के लिए होना चाहिए और निवेश करने का उद्देश्य हमें सिखाता है कि कैसे म्यूचुअल फंड में निवेश करके हम अपने जीवन के कई सपनों को पूरा कर सकते है म्यूचुअल फंड में निवेश हमारे अंदर एक ˈडिसप्लिन् की भावना को जगत है और ये ही बताया कि एक SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) शुरू करने सही समय होता है, जब हमारी आय शुरू हो जाए उसी दिन से हम एक निवेश भी शुरू करे!
बंधन म्यूचुअल फंड कंपनी द्वारा भव्य इन्वेस्टर मीटिंग का हुआ आयोजन


















