कानपुर। अलर्ट टीम एवं नेशनल एक्सप्रेस समाचार पत्र कार्यालय सरसैया घाट सिविल लाइंस में 76 वा गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रोहित सक्सेना ने ध्वजारोहण किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारा देश गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है आज पूरे देश में तिरंगा फहराया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर कहा की हम सभी देश के नागरिकों को समाज को अच्छी बेहतर दशा व दिशा देने में सदैव सहयोग करना चाहिए और अपने गली मोहल्ले में अच्छाई को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए अलर्ट टीम एवं नेशनल एक्सप्रेस समाचार की टीम ने कानपुर नगर के वरिष्ठ पत्रकारों समाजसेवा से जुड़े लोगों को तिरंगा दुपट्टा व बैच लगा कर सम्मानित किया अलर्ट टीम कार्यालय में मिठाई वितरित की गई पत्रकार साथियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम करके सबका मन मोह लिया। इस मौके पर अलर्ट टीम समाचार पत्र के संपादक के के साहू,नेशनल एक्सप्रेस अख़बार के ब्यूरो मंडल डी के सिंह, जीएनके कालेज के प्रोफेसर दिलीप मिश्रा,यूपी टीवी 7 के डायरेक्टर नरेश सिंह चौहान, पत्रकार मो आमिर, मनीष जैन,संजय गुप्ता,आशीष गुप्ता,सौरभ सिंह, स्वप्निल तिवारी,निखिल गुप्ता, यश गुप्ता शिवम साहू हर्षित साहू,आशुतोष बाजपेई,योगेश बाजपेई,मोहित शुक्ला,राहुल दीक्षित,डॉ प्रवीण,अनुराग रावत,उत्कर्ष सिंह,महेन्द्र साहू,करन साहू, आदि पत्रकार साथियों ने शिरकत की।
अलर्ट टीम समाचार पत्र कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


















