धन धन बाबा दीप मिंह जी के जन्मदिवस पर गुरमत समागम का आयोजन हुआ
रागी जत्थों ने शबद कीर्तन कर संगत को किया निहाल
रविवार को अर्मापुर स्टेट स्थित समाज सदन में धन धन शहीद बाबा दीप सिंह जी का जन्मदिवस बड़े
श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ मनाया गया सुबह के दीवान में स्त्री सत्संग सभा व भाई जसप्रीत सिंह कानपुरी ने शबद गायन किया दोपहर को भाई तवनीत सिंह (चंडीगढ़ वाले) ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया इस दौरान संगत ने गुरु का अटूट लंगर भी छका। इस अवसर पर गुरुद्वारे के ज्ञानी मनिंदर सिंह ने कहा कि धन धन शहीद बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस व गुरूद्वारा साहिब के 75 साल पूरे होने की खुशी पर संगत के सहयोग से विशेष गुरमत समागत का आयोजन किया गया हैं इस मौके पर गुरुद्वारे के सेवादार मनजीत सिंह, ऋषिपाल सिंह वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी जोधपुर सिंह ज्ञानी मनिंदर सिंह ,बब्बल भाटिया, आशू भाटिया, हरप्रीत सिंह सौनू, रिंकू गंभीर, सरबप्रीत सिंह, रौनक, कंवलप्रीत सिंह, साहिब सिंह बग्गा आदि लोग मौजूद रहें।


















