Advertisement

धन धन बाबा दीप मिंह जी के जन्मदिवस पर गुरमत समागम का आयोजन हुआ

धन धन बाबा दीप मिंह जी के जन्मदिवस पर गुरमत समागम का आयोजन हुआ

रागी जत्थों ने शबद कीर्तन कर संगत को किया निहाल

 

रविवार को अर्मापुर स्टेट स्थित समाज सदन में धन धन शहीद बाबा दीप सिंह जी का जन्मदिवस बड़े
श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ मनाया गया सुबह के दीवान में स्त्री सत्संग सभा व भाई जसप्रीत सिंह कानपुरी ने शबद गायन किया दोपहर को भाई तवनीत सिंह (चंडीगढ़ वाले) ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया इस दौरान संगत ने गुरु का अटूट लंगर भी छका। इस अवसर पर गुरुद्वारे के ज्ञानी मनिंदर सिंह ने कहा कि धन धन शहीद बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस व गुरूद्वारा साहिब के 75 साल पूरे होने की खुशी पर संगत के सहयोग से विशेष गुरमत समागत का आयोजन किया गया हैं इस मौके पर गुरुद्वारे के सेवादार मनजीत सिंह, ऋषिपाल सिंह वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी जोधपुर सिंह ज्ञानी मनिंदर सिंह ,बब्बल भाटिया, आशू भाटिया, हरप्रीत सिंह सौनू, रिंकू गंभीर, सरबप्रीत सिंह, रौनक, कंवलप्रीत सिंह, साहिब सिंह बग्गा आदि लोग मौजूद रहें।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh