मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर कानपुर कैन्ट के पूर्व विधायक रघुनन्दन भदौरिया के संयोजन में 501 कंबलों का वितरण श्याम नगर के 56 भोग चौराहे के निकट SN अपार्टमेंट के सामने किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा0 मानवेन्द्र सिंह चौहान जी, (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश ) एवं मा0 प्रकाश पाल जी (क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा,कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र), मा0 रमेश अवस्थी जी (सांसद कानपुर नगर) ने अपने हाथों से स्वच्छता कर्मी एवं जरूरतमंदों को कम्बल प्रदान किया सभी लोगों ने कम्बल प्राप्त किया और जलपान कर पूर्व विधायक और भाजपा संगठन का आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुनन्दन भदौरिया जी ने सभी को कार्यक्रम में आने पर आभार जताया और कहा कि देश मा0 मोदी जी के नेतृत्व में और प्रदेश योगी जी के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में महाकुम्भ का दिव्य आयोजन हुआ है सभी लोग महाकुम्भ में अवश्य स्नान लाभ प्राप्त करें कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शुक्ल, जिला मंत्री अरुण बेरिया, मंडल अध्यक्ष आलोक वर्मा, सुमित तिवारी, ओपी आर्या , सनी जायसवाल, पार्षद निर्देश सिंह चौहान, जेके चौरसिया , छोटू, श्रीमती प्रस्तावना तिवारी ओबीसी मोर्चा बी एल पांडेय, गुड्डू बाजपेयी, गौरव चतुर्वेदी, संदीप भदौरिया आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक रघुनन्दन सिंह भदौरिया द्वारा मौनी अमावस्या पर कंबल वितरण का आयोजन हुआ


















