Advertisement

जेसीआई इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट अंकुर झुनझुनवाला ने किया मंगल भवन का निरीक्षण, प्रोजेक्ट को सराहा

अल्प आय वर्ग की जरूरतों को देखते हुए लिया गया मंगल भवन निर्माण का फैसला
-जेसीआई, शहर में विकास के नित नये आयामों को कर रहा है स्थापित
-जेसीआई ने ब्लडबैंक, बच्चों के स्कूल, स्मार्ट शेल्टर होम भी बनवाए
-शहर के कई चौराहों का सौंदर्यीकरण कर उन्हें दिया आधुनिक रूप
-जेसीआई मेम्बर्स के सीएसआर फंड से दो करोड़ रुपये होगा मंगल भवन पर खर्च
-वार्ड 15 बेनाझाबर के बगल में बनेगा सामुदायिक भवन/बारात शाला
-2500 स्क्वायर मीटर की जगह में होगा 4500 स्क्वायर फिट का निर्माण
-नवंबर 2025 तक मंगल भवन के निर्माण के काम को होना है पूरा
-ग्रीन बिल्डिंग मानकों के तहत किया जाएगा मंगल भवन का निर्माण*

कानपुर। जेसीआई इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट अंकुर झुनझुनवाला ने गुरुवार को जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल द्वारा निर्माणाधीन मंगल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन निर्माण की प्रगति का जायजा लेते हुए इसे एक समाजोपयोगी एवं प्रेरणादायक पहल बताया। इस अवसर पर जेसीआई के प्रेसीडेंट प्रनीत अग्रवाल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। अंकुर झुनझुनवाला ने निरीक्षण के दौरान मंगल भवन की उन्नत सुविधाओं, इसके ग्रीन बिल्डिंग मानकों और सामुदायिक उपयोग के उद्देश्य को लेकर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस परियोजना में जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह भवन अल्प आय वर्ग के लिए एक वरदान साबित होगा और समाज के कमजोर वर्गों की मदद करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है गौरतलब है कि 18 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने मंगल भवन का वर्चुअल ढ़ंग से भव्य शिलान्यास किया था। इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि यह भवन न केवल एक संरचना है बल्कि यह विकास और जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक अनुकरणीय कदम बताया था। शिलान्यास कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पांडेय, नगर आयुक्त सुधीर कुमार सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे मंगल भवन को विशेष रूप से अल्प आय वर्ग के मांगलिक कार्यक्रमों के लिए बनाया जा रहा है। यह भवन 2500 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में निर्मित हो रहा है, जिसमें 4500 स्क्वायर फीट का भव्य हॉल, आधुनिक सुविधाओं से युक्त रसोईघर, पार्किंग क्षेत्र और सौर ऊर्जा का उपयोग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। यह भवन नवंबर 2025 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा, और इसकी शुरुआत सामूहिक विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम के साथ की जाएगी मंगल भवन के निर्माण में शहर के कई प्रमुख उद्योगपतियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनमें कृष्णा हॉस्पिटल के राघवेंद्र गर्ग, पुरुषोत्तम दास ज्वेल्स के अंबरीश अग्रवाल, गोल्डी समूह के आकाश गोयनका, आरएसपीएल वेल्फेयर फाउंडेशन, एमएचपीएल के पीयूष अग्रवाल, ब्राइट किया के विकास जायसवाल, रहमान ग्रुप के नदीम रहमान, कानपुर प्लास्टिक लिमिटेड के शशांक अग्रवाल सहित कई अन्य उद्योगपतियों एवं जेसीआई के सदस्यों ने सहयोग दिया है जेसीआई के पूर्व अध्यक्षों का सपना था कि अल्प आय वर्ग के लिए एक सामुदायिक भवन बनाया जाए लेकिन विभिन्न कारणों से यह योजना पूरी नहीं हो सकी थी। इस साल जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल ने इस सपने को साकार करने का बीड़ा उठाया और मंगल भवन का निर्माण कार्य शुरू किया। जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के प्रेसीडेंट प्रनीत अग्रवाल ने कहा कि मंगल भवन सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि हजारों लोगों की उम्मीदों का केंद्र बनेगा। हमारी पूरी कोशिश है कि इसे समय से पहले पूरा कर समाज की सेवा में समर्पित किया जाए।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh