Advertisement

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त यातायात ने किया निरीक्षण…

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त यातायात ने किया निरीक्षण…

माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज दिनांक 05 मार्च 2025 को पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार  ने नरौना चौराहा से मर्रे कंपनी पुल तक यातायात निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण हटाने और सड़क पर ऑटो-टेम्पो के अनावश्यक खड़े होने की समस्या को गंभीरता से लिया एवं मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने तथा अवैध पार्किंग व अतिक्रमण पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस दौरान आम जनता से भी यातायात नियमों के पालन की अपील की और कहा कि सड़क सुरक्षा सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने वाहन चालकों को निर्धारित स्टॉपेज पर ही वाहन खड़ा करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh