शहर में लिफ्ट मांगकर मारपीट करके लूटपाट करने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चकेरी पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से लूट का माल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह आउटर इलाके में लिफ्ट मांगकर लोगों को अपना शिकार बनाता था और फिर उनके साथ लूटपाट करता था। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह के निर्देशन में चकेरी पुलिस ने इस गैंग के तीनों बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
यह गिरोह मुख्य रूप से आउटर इलाके में सक्रिय था। ये बदमाश पहले किसी वाहन सवार से लिफ्ट मांगते थे और जब वाहन कुछ दूरी तय कर लेता, तब इनके अन्य साथी वहां पहुंचकर मिल जाते और पीड़ित को डरा-धमकाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे।
हाल ही में इसी गैंग ने चकेरी क्षेत्र में एक व्यक्ति से लिफ्ट मांगकर उसे लूट लिया था। इस घटना के बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। जांच के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों लुटेरों को धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान सनिगवां निवासी सूरज कुमार, शीबू और सेन पश्चिम पारा निवासी अरुण गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और लूट का माल बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने कई अन्य वारदातों में भी शामिल होने की बात कबूली है।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया, “चकेरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लूटपाट करने वाले इस गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन बदमाशों ने आउटर इलाके में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस उनकी आपराधिक गतिविधियों का पूरा रिकॉर्ड खंगाल रही है और आगे की जांच जारी है।”
शहर में लिफ्ट मांगकर मारपीट करके लूटपाट करने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,


















