Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कानपुर प्रेस क्लब ने महिला सम्मान समारोह का किया आयोजन

कानपुर। कानपुर प्रेस क्लब की ओर से महिला दिवस पर महिला पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया जहां पर कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने महिलाओं का विशेष सम्मान किया तत्पश्चात “सामाजिक उत्थान में महिला पत्रकारों की भूमिका” पर गोष्ठी भी हुई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति न्यूज़-24 की मशहूर प्राइम टाइम एंकर एवं वरिष्ठ पत्रकार आशा झा और विशिष्ट अथिति प्रेस कौन्सिल की पूर्व सदस्य वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुमन गुप्ता मौजूद रही।
इस अवसर पर कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई और महामंत्री शैलेश अवस्थी द्धारा कार्यक्रम मे सम्मिलित हुयी महिलाओं का बुके देकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
इसके साथ ही राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, मेयर प्रमिला पांडे, विधायक नीलिमा कटियार, आईएएस मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा और आईएमए अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी सहित पांच महिला पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशा झा ने कहा कि कानपुर प्रेस क्लब द्वारा यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है बहुत ही सराहनीय है इस कार्यक्रम से महिलाओं के सम्मान के लिए लोगों को प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर पत्रकार चंदन जायसवाल ,आनंद शर्मा अभिषेक मिश्रा ,के के साहू ,आमिर सोलंकी , शशांक शुक्ला शुभम योगेंद्र सिंह योगी आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh