कानपुर। बाबा आनंदेश्वर धाम में भव्य श्रृंगार के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया दोपहर 12:00 बजे शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक जारी रहा ट्यूलिप होटल एंड रिजॉर्ट के ओनर अनुराग जायसवाल एवं महाप्रबंधक राहुल जायसवाल ने बताया कि बाबा भोलेनाथ की असीम कृपा बनी रहे इसी बात को ध्यान में रखते हुए भंडारे एवं श्रृंगार का आयोजन किया गया है बाबा की इच्छा रही तो प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन निरंतर जारी रहेगा मंदिर प्रांगण में सिंगार के दौरान हर हर महादेव के जयकारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा आयोजन समिति की ओर से छोटे बच्चों के लिए शीतल पेय पदार्थ एवं बिस्किट विस्तारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भंडारे में करीब 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से करिश्मा जायसवाल, श्रीमती अनीता जायसवाल, राजेश द्विवेदी, राजीव सिंह, पूर्व एयर फोर्स कर्मी तथा जितेन्द्र शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे।
बाबा आनंदेश्वर धाम में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ


















