कोविड-का बढ़ता प्रकोप, देवालयों में दर्शन पर रोक….
भक्तों के दर्शनार्थ बाबा आनंदेश्वर मंदिर के कपाट आज से बन्द
जिला प्रसाशन व पंच दशनाम जूना अखाड़ा व मन्दिर समिति की बैठक में हुआ निर्णय…
— सोशल मीडिया एप के माध्यम से अब नित्य मिलेंगे बाबा के दर्शन
कानपुर- शहर में लगातार कोविड-19 के फैलते संक्रमण को देखते हुए बुधवार को श्री बाबा आनंदेश्वर महादेव मठ मंदिर, पंच दशनाम जूना अखाड़ा के सदस्यों व जिला प्रसाशन की बैठक की गई जिसमें कोरोना महामारी को देखते हुए व भक्तों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। 29 अप्रैल से सभी भक्तों के दर्शनार्थ बाबा आनंदेश्वर मंदिर के कपाट बंद किये जारहे है। यह जानकारी देेते हुुए पंच दशनाम जूना आखाडा, से बाबा आनंदेश्वर महादेव मठ मंदिर के महंत ईच्छागिरी महाराज ने बताई । उन्होंने बताया कि नवरात्र में शाम साढ़े 5 बजे तक ही मंदिर गर्भ ग्रह में भक्तों को बाबा के दर्शनों व पूजन हेतु अनुमति थी पर बढ़ते कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते उक्त बैठक हुए निर्णय के बाद में 29 अप्रेल से अब किसी भी भक्त को कोरोना काल तक के प्रवेश निषेध कर दिया गया है । इसके लिए परमट चौकी से बने प्रवेश द्वार पर बेरिकेडिंग लगवाई जारही है
सोशल मीडिया एप के माध्यम से अब नित्य होंगे बाबा के दर्शन : इक्षागिरी महराज – बाबा आनंदेश्वर महादेव मठ मंदिर कानपुर
पंच दशनाम जूना आखाडा से बाबा आनंदेश्वर महादेव मठ मंदिर के महंत ईच्छागिरी महाराज ने बताया की हजारों भक्तों की स्वास्थ्य रक्षा के मद्देनज़र बढ़ते संक्रमण के चलते भले ही आज के भक्तों को बाबा के दर्शनों व पूजन हेतु प्रवेश बन्द कर दिए है पर भक्तों की अपार आस्था को ध्यान में रखते हुए जल्द ही मन्दिर प्रसाशन समिति द्वारा बाबा आनंदेश्वर जी के नित्य दर्शन सोशल मीडिया एप फेसबुक के पेज व व्हाट्सएप्प के माध्यम से करवाने का निर्णय भी लिया गया हैं ताकि भक्तों की आस्था को कोई आहत न हो।


















