आज कानपुर के हृदय स्थल लाजपत भवन में मिथिला महोत्सव/मैथिल समागम 2025 कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय कपूर (पूर्व विधायक), विशिष्ट अतिथि श्री प्रकाश पाल (क्षेत्रीय अध्यक्ष, कानपुर एवं बुंदेलखंड) द्वारा कवि विद्यापति जी के प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर एवं दीप जलाकर कार्यक्रम का शुरुआत किया मिथिलावासी मैथिलसमाज कानपुर द्वारा कानपुर के कोने कोने से लगभग 2500 से 2600 लोग एक साथ कार्यक्रम का आनन्द लिया रंगारंग कार्यक्रम दरभंगा से प्रसिद्ध अरविन्द सिंह, वर्षा झा एवं टीम द्वारा आनंदित किया कार्यक्रम के संयोजक श्री अमित झा जी द्वारा समाज के निर्धन वर्ग के 15 परिवार को सिलाई मशीन का वितरण साथ ही 10 मेधावी छात्रों को पुरस्कार एवं कुल 26 चित्रकला प्रतियोगिता में से 5 को पुरस्कृत किया गया मिथिला महोत्सव/मैथिल समागम 2025 के महोत्सव में मुख्य रुप से अमित झा,पी सी ठाकुर, अनिल झा, संजय झा, देवेन्द्र झा, भारत झा, मंटू चौधरी, मुकेश झा, गोलू झा, सचिन, दीपक, रौनक, जिगर, शिवानन्द, सौरभ एवं अन्य लोग मौजूद रहे।



















