ढोल नगाड़ों के साथ चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया
कोच कपिल पांडे ने बुके देकर स्वागत किया कुलदीप यादव का
पाकिस्तान के खिलाफ सही लाइन लेंथ काम आई
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता बनी भारतीय टीम के सदस्य व चाइनामैन गेंदबाज पहली बार कानपुर आये कुलदीप यादव का आज रोबस ग्राउंड, जाजमऊ में भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। कुलदीप का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया।चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बताया कि भारत व पाकिस्तान को मैच भी किसी फाइनल से कम नहीं था, पाकिस्तान के खिलाफ काफी दबाव था। उस माहौल में बहुत संयम के साथ सही लाइन व लेंथ में गेंदबाजी की। पाकिस्तान टीम से जीतने के बाद ऐसा लगा कि हमने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीत लिया, उसके बाद न्यूजीलैंड से मैच प्रेशर का मैच था,हमने धैर्य के साथ खेलकर विजयी प्राप्त किया। कुलदीप यादव ने युवा खिलाड़ियों से कहा कि सफलता मैदान पर कड़ी मेहनत व अभ्यास से मिलती है। रोज 5-6 घंटे अभ्यास जरूरी है। इसके साथ-साथ फिटनेस बहुत जरूरी है।
कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ने अपने सम्बोधन में कहा कि कुलदीप यादव ने रचित रवीन्द्र व विलियम्स का विकेट लेकर तहलका मचा दिया था, वहीं मैच का टर्निंग प्वाइंट था। आज रोबस ग्राउंड में स्वागत करने वाले में रवींद्र नाथ राय,फैजल ,अनिल राय,जे पी शर्मा,साजन राय, अर्जुन पांडे, अनमोल पांडे, चन्द्रशेखर,करन पांडे, राजीव मेहरोत्रा ने माल्यार्पण व मिठाई बांटकर स्वागत व अभिनन्दन किया।


















