Advertisement

कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला इलाके में मरीज की मौत के बाद बवाल

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र स्थित लाल बंगला इलाके में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शुक्रवार को प्राइवेट अस्पताल ‘सरल नर्सिंग होम’ पर जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने गुस्से में आकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ पथराव किया और जमकर नारेबाजी की।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ द्वारा उचित देखभाल नहीं की गई, जिसकी वजह से मरीज की स्थिति गंभीर हो गई और उसकी जान चली गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और हालात को काबू में किया।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि मरीज की हालत पहले से ही गंभीर थी और अस्पताल में पूरी कोशिश की गई थी, लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh